Friday, October 19, 2018

किदांबी-समीर क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने, पोनप्पा-सिक्की की जोड़ी आखिरी-8 में पहुंची

ओडेंस (डेनमार्क). भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा यहां चल रहे डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आखिरी आठ में पहुंच गए हैं। हालांकि, अगले दौर में भारत का एक खिलाड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो जाएगा, क्योंकि क्वार्टर फाइनल में कोर्ट पर दोनों आमने-सामने होंगे। उधर, महिला डबल्स में अश्वनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी आखिरी आठ में जगह बना ली है

किदांबी-लिन के बीच स्कोरकार्ड 3-3 हुआ
किदांबी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन चीन के लिन डैन को 21-13, 14-21, 21-7 से हराया। वे लिन डैन को तीसरी बार हराने में सफल रहे। इससे पहले उन्होंने दो साल पहले 2016 रियो ओलिंपिक में लिन डैन को 18-21, 21-17, 21-16 से हराया था। किदांबी-लिन के बीच यह छठा मुकाबला था।

समीर ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 23-21, 6-21, 22-20 से हराया। 70 मिनट तक चले इस मुकाबले में 113 रैलियां हुईं। इन पर समीर ने 51 और जोनाथन ने 62 अंक हासिल किए

दुनिया के 23वें नंबर के शटलर समीर वर्मा ने जोनथन को दूसरी बार हराया। उन्होंने 2015 में सनराइज वियतनाम ओपन में भी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 13 जोनाथन को 16-21, 21-19, 22-20 से हराया था।

अश्वनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने कोरिया की शिन शेयुंग चान और ली सो ही की जोड़ी को 21-18, 22-20, 21-18 से हराया। 61 मिनट तक चले इस मुकाबले में पोनप्पा-सिक्की की भारतीय जोड़ी ने 120 रैलियों में 61 अंक हासिल किए।

खेल डेस्क. विक्टोरिया की युवा बल्लेबाज विल पुकोव्स्की टेस्ट चैम्पियंस के एक विशेष क्लब में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेली। वे  शेफफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के इतिहास में 21 साल की उम्र से पहले दोहरा शतक जड़ने वाली नौवीं क्रिकेटर बनीं। उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन, रिकी पोंटिंग, क्लेम हिल, डॉरेन लेहमन, पॉल शीहन, नॉर्मन ओ नील, डग वॉल्टर्स और इयान चैपल ही 21 साल की उम्र से पहले दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

पुकोव्सकी दोहरा शतक जड़ने वाली तीसरी सबसे युवा क्रिकेटर
पुकोव्स्की शेफफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में रिकी पोंटिंग के बाद सबसे कम उम्र की दोहरा शतक जड़ने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने 19 साल 321 दिन की उम्र में होबर्ट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 211 रन की पारी खेली थी।

पुकोव्स्की 21 साल से कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाली तीसरी हाइएस्ट स्कोरर हैं। उनसे पहले डग वॉल्टर्स ने 19 साल 47 दिन की उम्र में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए 253 रन की पारी खेली थी

21 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 20 साल 151 दिन की उम्र में 1929 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विक्टोरिया के खिलाफ 340 रन बनाए थे। इसके एक साल बाद ही उन्होंने क्वींसलैंड के खिलाफ 452 रन बनाए थे।

शेफफील्ड शील्ड में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्लेम हिल के नाम है। हिल ने 18 साल 346 दिन की उम्र में साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 206 रन की पारी की खेली थी।

नई दिल्ली. क्रिकेट से जुड़ी भ्रष्टाचार गतिविधियों में शामिल अधिकांश सट्टेबाज भारतीय हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के महाप्रबंधक (जीएम) एलेक्स मार्शल ने ने इस तरह के मामलों में आई जांच रिपोर्ट्स के आधार पर यह दावा किया है। वे श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर क्रिकेट की इस वैश्विक संस्था की ओर से की जा रही जांच के बारे में बात कर रहे थे। एसीयू ने हाल ही में इंग्लैंड और श्रीलंका के क्रिकेटर्स से जुड़े भ्रष्ट लोगों के बारे में सूचनाएं साझा की थीं।

श्रीलंका के जयसूर्या पर लगा है जांच में सहयोग नहीं देने का आरोप
इस सप्ताह की शुरुआत में श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को सहयोग नहीं करने और जांच में रुकावट डालने का आरोप लगा था। उन पर आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत आरोप तय किए गए हैं।

मार्शल का यह दावा कतई चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि 2000 मैच फिक्सिंग स्कैंडल के केंद्र में भारतीय सट्टेबाज ही थे। एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने खुद पर लगे स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप को स्वीकार किया था।

मार्शल ने कहा, 'इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ियों से जानकारी साझा करने के दौरान हमने उन्हें क्रिकेट में सक्रिय लोगों के नाम और तस्वीरें दिखाईं। हमने उन्हें बताया कि ऐसे लोगों ने इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच दुनिया में कहीं भी हुए टूर्नामेंट्स में खिलाड़ियों को फिक्सिंग में शामिल करने की कोशिश की थी।'

उन्होंने कहा, 'हमने खिलाड़ियों को नाम बताने के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी दीं। हमारा मानना है कि इस तरीके से हम खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से सूचित कर सकते थे। इस कवायद से पहले भी टीमों की ओर से नई जानकारी मिलने में मदद मिली है।'

开先例 朝鲜叛逃外交官当选韩国国会议员

太勇浩曾经是朝鲜驻英国副大使, 4月中旬, 色情性&肛交集合 全球多个疫苗团队 色情性&肛交集合 宣布取得进展的同时, 色情性&肛交集合 中国宣布第一波疫情已经得到控制, 色情性&肛交集合 中国在全球的新冠研究 色情性&肛交集合 的临床试验立项占比从 色情性&肛交集合 三分之二...